कितनी ठंडी है यहाँ !
फुन्सलिंग से थीम्फू 172 किमी दूर है।और इस दौरान गाड़ी लगभग ऊपर की ओर चढ़ती है।लास्ट टाइम जब कोलकाता में थिम्पू का टेम्परेचर चेक किया था तो सामान्य ही लगा सो कोई ठंड का कपड़ा नहीं लिया।पर अब ठंड से बदन कपकपा रहा है।सो जल्दी ही मुझे यहां एक जैकेट खरीदना होगा।
फुन्सलिंग से थीम्फू 172 किमी दूर है।और इस दौरान गाड़ी लगभग ऊपर की ओर चढ़ती है।लास्ट टाइम जब कोलकाता में थिम्पू का टेम्परेचर चेक किया था तो सामान्य ही लगा सो कोई ठंड का कपड़ा नहीं लिया।पर अब ठंड से बदन कपकपा रहा है।सो जल्दी ही मुझे यहां एक जैकेट खरीदना होगा।
थिम्पू तक आने के लिए जो सड़क मार्ग है वो बेहद खतरनाक व दिलचस्प है।आप सोचते रह जाएंगे कि आखिर हिमालय को काट-काट कर ये सड़क बने कैसे होंगे।जगह-जगह रुक कर यूँ ही वाटर फॉल देखते रहने का मन करता है तो कहीं कहीं लगता है हिमालय की गोद में बैठा रह जाऊँ।बादल को पहली बार इतना नजदीक देख रहा हूँ,जैसे आज उनसे मिलना हो रहा हो।
फ़ोटो : ACP |
मौसम इतना शानदार है कि हवाओं से ही एक खास प्रकार की ऊर्जा महसूस होती है।भूटान की खूबसूरती ही प्रकृति से है इसलिए उसने प्रकृति की छेड़छाड़ को लेकर कड़े कानून बना रखे है।यह एक आवश्यक कदम है जो भूटान की लंबी उम्र में सहायक होगी।
फिलहाल मेरा तो मन है कि यहीं कुछ ज्यादा दिनों तक रुक जाऊँ पर हमें पाँच दिनों का ही परमिट मिल पाया है।और फिर परमिट लेने का प्रक्रिया बड़ा ही इरिटेटिंग है।जिसपें लिखूंगा।
बाकि आप चाहते है कि प्रकृति आपको आश्चर्य में डाले तो भूटान चले आइये।यहां कदम-कदम पर भूटान की स्वच्छता और प्रकृति दोनों आपको आश्चर्य में डालेगी।और हाँ, अगर आप सड़क मार्ग से आये तो यह ज्यादा मजेदार होगा और अगर आपके पास आपके हायर की हुई गाड़ी है फिर तो आपके मजे ही मजे है।
#ACP_in_Bhutan
Comments
Post a Comment