Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

"An empty stomach doesn't sing hymns"

Dear Family We wish to share with you our experience of the shoot that happened in the previous two days. This was a very important segment for "The Girl". From the last several months, planning for it was going on. And with the support of appropriate team members, our plan reached perfection. We had to focus on two scenes for which there were more than 400 people involved. This hard task was what our team had to manage and we did that. Highlights :  The shoot was for two music and death sequences for the film. All the sound equipment are rented from Kolkata.  After the Equipment arrived at Location we have only 41 hours including Night. The team of thegirl worked almost 30 hours to uses a maximum of equipment. More than four hundred people participated in this shoot. In this shoot, we totaly avoid the use of plastic. on the first day, while we were shooting for Launda dance, They were performed Dance more than five hours for our Shoot. we a

"कोई भी कला आपको बनाती है, आप उसे नहीं बनाते"

"आप thegirl को नहीं बना रहे, thegirl आपको बना रही है" गाँव का पुल अभी हाल ही में मैं राँची में था. वहाँ भू-वैज्ञानिक व प्रोफेशर नीतीश प्रियदर्शी से मुलाक़ात के बाद मेरे उत्साहित बोल पे मेरे एक दोस्त ने कहा, "जैसे जैसे thegirl की जर्नी आगे बढ़ती जा रही है ऐसा जान पड़ता है आप thegirl को नहीं बना रहे, यह फ़िल्म आपको बना रही है" लौटते हुए मैने प्रोफ़ेसर नीतीश प्रियदर्शी का एक फ़ोटो ले लिया. वे सही कह रही थी. पिछले साल भर में thegirl के सिलसिले में जाने अनजाने मेरा बहुत लोगों से मिलना हुआ, और उनसे मिलना कुछ ऐसा ही रहा जैसे कि सबकुछ thegirl की भूमिका में ही पहले से तय थी. thegirl की जर्नी लगभग डेढ़ साल पहले शुरू हुई थी. उन दिनों मैं सिक्किम में था. गंगटोक में दो दिन हुए थे. एक शाम मैं वहीं एक होटल से खाना खाकर निकल रहा था. होटल एमजी मार्केट में था और ठीक सामने ही एक बीयर बार. मैने सोचा अंदर हो लिया जाए. बार के गेट को मैंने जोड़ से धक्का दिया, जैसे ही गेट खुला, तेज़ आवाज़ में संगीत मेरे कानों में पड़ी. मैं अंदर जाकर इधर उधर देखता हुआ एक जगह बैठ गया, साम