कल शाम को मुझे पुलिस ने रोक लिया।उन्होंने थोड़ा बहुत डाँटा भी।मैं जहाँ रोड क्रॉस कर रहा था उससे लगभग 500 मिटर की दूरी पर जेब्रा क्रोसिंग थी और मुझे उधर से ही जाना चाहिए था।
Photo : ACP |
यहाँ ट्रैफिक नियम काफी सख्त है।पकड़े जाने पर दंड का प्रावधान है।जगह-जगह पर रोड पार करने के लिए जेब्रा-क्रोसिंग बनी है और जैसे ही कोई जेब्रा-क्रोसिंग किनारे खड़ा होता है,गाड़ी वाला स्वंय गाड़ी रोक देता है।और ऐसा करते हुए वह इरिटेट भी नहीं होता।कल जिस टैक्सी में बैठा था, देखा कैसे वह स्वाभाविकतः जेब्रा क्रोसिंग पर गाड़ी रोक देता है।सभी नियम बेहद सामान्य तरीके से फॉलो किये जाते है।कहीं कोई नियम बोर्ड नहीं लगा है।नियम भी इतने सहज है कि पालन कर लिए जाते है।
#ACP_in_Bhutan
Comments
Post a Comment