तुम सारे दीवालों को पोत दो, इन तीन रंगों से सड़के, आसमान और यहाँ तक की हवा को भी रंग दो इन तीन रंगों से। शहर, गांव और नगर के हरेक नुक्कड़ तक का नाम बदल दो और रख दो वह नाम जो तुम्हारे हिसाब से देशप्रेम का प्रतीक हो। हरेक का नाम भी बदल दो नदी, नक्स, पेड़ जंगल सब का नाम बदल दो और बना दो एक कानून की हरेक जन्मने वाले का नाम भी देशप्रेम रख दिया जाए। Photo #ACP उसे कपड़े देशप्रेम की पहनाया जाए उसे कहानी देशप्रेम की सुनाई जाए और स्कूल में भी उसे केवल देशप्रेम की ही शिक्षा दी जाए। तुम यह भी कानून बना दो कि लोग केवल देशप्रेम की ही बातें करें देशप्रेम की रचना करें देशप्रेम की गीत गाए देशप्रेम की सिनेमा बनाए और देशप्रेम की बात चले तो सम्मान पूर्वक, वह खड़ा हो जाए। और जो भी ऐसा न करें उसे सरे राह सूली पे चढ़ा दो एक भीड़ को तैयार कर दो जो सारे आम तुम्हारी इस सड़ी हुई मानसिकता को ढ़ो सके, उसे सह दे सके। बीते हज़ारो सालों में ऐसा नहीं हुआ, फिर भी देश चलता रहा देशप्रेम की भावना बरकरार रही, पर तुम कुछ उच्चक्के ऐसे थे, जिसने इस भावना को महसूस ही नहीं किया जिसे समझ...
चप्पा-चप्पा...मंजर-मंजर...