भाग : 7
यह किन्नौर डिस्ट्रिक्ट का कोई चेक पोस्ट था। चाइना बॉर्डर के करीब होने के कारण यह पूरा एरिया सेंसिटिव माना जाता रहा है। बस तब रिकोंगपिओ से आते हुए इधर से ही गुजर रही थी। और फिर बस ड्राइवर ने अचानक बस को किनारे लगाया और बोलता हुआ नीचे उतर गया कि बाहरी लोग परमिट चेक करवा लें। बाहरी से उसका मतलब विदेशी लोगों से था। कुछ देर के बाद मैं बस के गेट के पास आया ही था कि एक आर्मी वर्दी वाले आये और उन्होंने मुझसे आईडी दिखाने को कहा। मैंने जवाब में तुरंत कहा "sir, I am an Indian"
Photo : #ACP |
उन्होंने मुझे देखा। शायद मेरे बड़े बालों को ज्यादा। फिर बोले "you are an Indian?"
मैं समझ गया था। मैंने अपना आधार कार्ड उनके सामने कर दिया और बोला, "I am a global citizen."
वे कुछ बोले बगैर मुस्कुरा कर बस के अंदर घुस गए और मैं बाहर चला आया।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1129040490581847&set=a.1125884770897419.1073741850.100004277203552&type=3&theater
Comments
Post a Comment