भाग : 15
शाम को यूं ही पहाड़ों से घाटी में उतर आया था। नीचे नदी किनारे व मोनेस्ट्री में कुछ वक्त बिताने के बाद कुंगरी की गलियां छानने लगा। वहां गांव की सड़क पर ही कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे थे। मैं वहीं बैठ कर क्रिकेट देखने व अपने कैमरे में तस्वीरें क्लिक करने लगा। तब उर्जियन बैटिंग कर रहे थे सो सहसा ही गांव के एक लड़के से उनके बारे में पूछने लग गया। पता चला टैक्सी भी चलाते है। बसों में घूमते हुए एक दबी इक्छा रह गयी थी कि पहाड़ो में घूमा जाए और जहाँ तहाँ गाड़ी रोककर घाटी और पहाड़ों का आनंद लिया जाए, जो बस में सफर करते हुए हो नहीं पाया था।
Photo : Unknown |
क्रिकेट के बाद मैंने उर्जियन से बात की। बात करने पर उर्जियन उतने ही उदार निकले। लगभग तीस के उम्र के उर्जियन टैक्सी से इतना कमा लेते है कि पहाड़ों में जीवन शांतिपूर्ण जी सके। शेष समय में वे क्रिकेट खेलते है। तीन बच्चीयों और एक बेटे के पिता उर्जियन बताते है कि एक ही बेटा होने के कारण उनको अपनी एक बच्ची को मोनेस्ट्री भेजना होगा।
पीन वैली में यह नियम है कि आपको अपने सेकेंड बेटे को मोनेस्ट्री भेजना होता है।
मैंने उर्जियन को अपनी सारी स्थिति बताया और पूछा कि क्या वे एक दिन पहाड़ों में हमें घुमाएंगे। वे कुछेक मिनट तक टैक्सी यूनियन की रेट देखते रहे। उनके हावभाव से मैं समझ गया और इससे पहले कि वे कुछ कहते, मैंने कहा, कि मैं ज्यादा पैसे दे नहीं पाऊंगा। कमाता-वमाता तो हूँ नहीं, बस घूमने और आप जैसे लोगों से मिलने की खोज में रहता हूँ।
जवाब में वे मुस्कुराए और मुझसे बोले, कितना आप दे सकते हो। यह शायद पहाड़ी लोगों की अपनी खूबी है कि अंततः वे रेट पर ही नहीं टिके होते है। स्थिति के हिसाब से वे निर्णय लेते है। और फिर तकरीबन सुबह के 8:30 में उर्जियन की टैक्सी में सवार हुआ और शाम को पहाड़ों का चक्कर लगा पांच बजे तक वापस कुंगरी लौट आया। इस दौरान धनकर, लानुम, डैमुल, संगलूम, लिंगटी, क्युलिंग और कीई मोनेस्ट्री घूमा। जहां भी जब भी मैंने उर्जियन से कहा, वे गाड़ी रोकते रहे। यह एक सुंदर दिन था जब पूरा वक्त ही पहाड़ों और नदियों के बीच बिता। जब हम शाम को कुंगरी वापस लौटे तो ऊर्जियन जिद्द करने लगे कि घर चल कर एक कप चाय पि लिया जाए। अब गाड़ी से बाहर निकलते ही इतनी ठंड लग रही थी कि अचानक से चाय का आमंत्रण एकदम परफेक्ट था।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1132829306869632&set=a.1125884770897419.1073741850.100004277203552&type=3&theater
Comments
Post a Comment