Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2017

भूटान यात्रा (भाग-०७)

जब हम विकल्प ढूंढ़ते है भूटान जाने के लिए परमिट बनाते वक्त होटल बुकिंग के डिटेल्स भी शो करने होते है।पर जो रेट हम होटल के अलग-अलग साइट पे देख रहे थे वे हमारे बजट में फिट नहीं बैठ रहा था। पर जाना तो था।ऐसे में विकल्प तो होते ही है,थोड़े प्रयास से मिल भी जाते है।अपनी यात्रा अनुभव से ही मैंने सीखा है कि किसी शहर का ऑटो वाला वहाँ की पुख्ता जानकारी दे सकता है।हासिमरा से जयगांव के बीच की दूरी को हमने ऑटो से तय किया और इस दौरान मैं ऑटो ड्राइवर के बगल में  बैठ कर बातें करता रहा। जब हम किसी से मदद चाहते है तो पहले हमें अपनी स्थिति स्पष्ट कर देनी होती है।मसलन यात्रा में हमारा बजट क्या है? किन-किन बातों के प्रति हम अनिश्चिन्तता महसूस कर रहे है? तकरीबन 40 मिनट के सफर में ड्राइवर से मैंने अच्छा बॉन्डिंग बना लिया।जयगांव पहुंचते ही उसने हमें एक सस्ते ट्रेवल एजेंट से मिलवाया पर उससे कुछ बातें न बनी।फिर भी ऑटो ड्राइवर हमें पर्याप्त जानकारी दे चुका था।और फिर कुछ लोकल से बात करने के बाद सबकुछ स्पष्ट हो गया था। भूटान में हमें कुछ ऐसे मित्र मिले जिन्होंने होटल बुकिंग पहले से करवा रखी थी और उ...

भूटान यात्रा (भाग-६)

TAKSHANG आते हुए हम काफी थक गए थे।हमारा कार्ड भी भूटान में काम नहीं कर रहा था।लास्ट ट्रांसेक्शन हमने जयगांव में किया था,तब शायद भूटान इतना एक्सपेंसिव होगा हमें अंदाजा नहीं था, सो निकाले गए पैसों में मात्र अब होटल का रेंट देना भर बचा था। हमने तय किया कि इधर से भी हम बिना टैक्सी ही होटल चलेंगे।पर जिस मस्ती में हम TAKSHANG आये थे, उसने हमारा सारा ऊर्जा सोख लिया था।और अब रास्ते में किसी से लिफ्ट लेना ही विकल्प था। फ़ोटो : ACP हमने सोचा कि पहाड़ी से उतरकर लिफ्ट मांगा जाए।उतरना आसान होता है और  जल्दी ही हम नीचे आ गए।थोड़े से मैदानी एरिया में आते ही तेजी से गुजरती एक कार हमसे कुछ दूरी पर जाकर रुकी।हम दौड़ कर उसके पास गए।फिर क्या! उसने जिस अंदाज में हमें लिफ्ट दिया, दिलचस्प था।हरियाणा में यात्रा करते हुए भी लिफ्ट मांगने-मिलने के कई किस्सों से मैं गुजरा हूँ और वे सभी दिलचस्प रहे।खैर, वे युवा दोस्त भूटान टूरिज्म में कार्यरत है।उनसे बातचीत से पता चला कि उन्होंने भी भारत के कई हिस्सों का भ्रमण किया है।और यहां भूटान के विकास में इंडियन गवर्मेन्ट का अहम योगदान है। अंत में हमने ...