photo - #ACP 【बचपन के दुःख】 वैसे तो हम सारा दिन ही, विद्यालय में पढ़ते हैं। फिर भी टीचर क्यों रोज हमें, होम वर्क देते हैं। घर में माँ-पिताजी ने भी, ट्यूशन रख कर दुखी किया। ऊपर से इस होम वर्क ने, खेल शाम का बन्द किया। सूरज आने से पहले ही, माता जी ने उठा दिया। बचा हुआ जो होम वर्क था, करने के लिए बिठा दिया। पढ़कर टीचर से भी मुझे, समझ कुछ नहीं आता है। कॉपी पर लिखकर रटते, मेरा सिर दुख जाता है। यह शिक्षा रहने वाली है, आगे काम न आएगी। लगता है हम बच्चों का यह, बचपन छीन कर ले जाएगी। ~अज्ञात #ACP #ImagethroughmyEyes